लोकतंत्र की सफलता के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक

लोकतंत्र की सफलता के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 9:37 PM

मधेपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर के समाजशास्त्र विभाग में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ राणा सुनील सिंह ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा व पहला लोकतंत्र है. लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा पर्व है. इस पर्व में सभी नागरिकों की भागीदारी लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है. मानविकी संकाय के पूर्व संकायाध्यक्ष डाॅ उषा सिन्हा कहा कि हमें जाति, धर्म, लिंग, भाषा, प्रांत संकीर्णताओं से ऊपर उठकर देशहित व राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिये और किसी भी प्रकार के भय एवं प्रलोभन में नहीं फंसना चाहिये. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमोद आनंद ने बताया कि सात मई को मधेपुरा में रिकाॅर्ड तोड़ मतदान होगा. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेना चाहिये. विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि बिहार में मतदान का प्रतिशत कम है. हम सबों को मिलकर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की जरूरत है. हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ विश्वमोहन जायसवाल ने कहा कि जरूरी है कि ज्यादा-से-ज्यादा युवा मतदान में भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनायें. अभाविप के नगर सह-मंत्री अजय कुमार ने बताया कि अभाविप द्वारा बीएनएमयू के विभिन्न महाविद्यालयों में लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं. वाणिज्य विभाग के अध्यापक डाॅ सूरज कुमार ने कहा कि अपना वोट विश्व में भारत को सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के लिए तथा देश को आर्थिक समृद्ध बनाने के लिए दें. मौके पर वाणिज्य विभाग के शिक्षक डाॅ सूरज कुमार, हिंदी के अध्यापक डाॅ रश्मि कुमारी, अदिति कुमारी, कुमकुम कुमारी, सोनम कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version