Loading election data...

गहन जांच के बाद मतगणना कक्ष में जाने की दी गयी अनुमति

गहन जांच के बाद मतगणना कक्ष में जाने की दी गयी अनुमति

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 9:39 PM

मधेपुरा. मधेपुरा लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर शहर में पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. मतगणना स्थल समेत शहर के सभी चौक-चौराहों व मतगणना स्थल पर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस प्रशासन तैनात किये गये थे. मतगणना स्थल के सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं पर आयुक्त नीलम चौधरी, जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा व पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी नजर बनाये हुए थे. बीएनएमयू उत्तरी परिसर में हुआ मतगणना भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर स्थित मतगणना कक्ष में मंगलवार को सुबह आठ बजे से मतों की गिनती प्रारंभ हुई. मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार समेत आसपास के सभी रास्तों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे. साथ ही कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगायी गयी थी, जहां से गुजरने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही थी. साथ ही मतगणना से संबंधित लोगों को ही मतगणना स्थल की ओर जाने दिया जा रहा था. प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से की जांच मतगणना से पूर्व मतगणना कक्ष तक पहुंचने के लिए मतगणना कर्मियों व मतगणना अभिकर्ता को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश कराया गया. जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कर्मी समेत गणन अभिकर्ता का प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच की. जांच ये संतुष्ट होने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उन लोगों की कक्ष तक जाने की अनुमति दिया. मतगणना कक्ष व परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी लगायी गयी थी. सुबह से ही विभिन्न प्रत्याशी के गणन अभिकर्ता कतारबद्ध होकर मतगणना कक्ष में प्रवेश करते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version