एसटीइटी आयोजन की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर

एसटीइटी आयोजन की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:43 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा बिहार में शिक्षक भर्ती की चौथे चरण की सुगबुगाहट को देखते हुए छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत कुमार अमरकांत ने शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों से मिलकर बीपीएससी टीआरई-4 से पहले एसटीइटी आयोजन करने की मांग की थी. वहीं बुधवार को पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया. अमृत ने मांग किया कि बीपीएससी टीआरई-4 से पहले एसटीईटी का आयोजन हो और उसमें बीएड सत्र 2022-24 एवं स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 में उत्तीर्ण हुए या अपीयरिंग छात्र-छात्राओं को भी मौका मिले. उन्होंने कहा कि एसटीइटी परीक्षा जो जून में आयोजित हुई थी, उस परीक्षा में भी सत्र विलंब होने के वजह से हजारों छात्र-छात्राओं को पहले प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया गया था. उस समय भी छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर उन हजारों छात्र-छात्राओं के लिए पुनः पोर्टल खुलवाकर एसटीइटी प्रपत्र भरने की तिथि जारी करवाया था. छात्रों की ओर से अधिवक्ता एसएन यादव ने कहा कि समानता के अधिकार के तहत सत्र 2022-24 वाले छात्र को भी मौका मिलना चाहिये. इसी आधार पर उच्च न्यायालय पटना में एक याचिका दायर हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version