तीन केंद्रों पर होगी स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

तीन केंद्रों पर होगी स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:44 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दी गयी है. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की परीक्षा 21 से 27 जनवरी तक हाेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इसके लिए सभी विषय को दो ग्रुप में बांटा गया है. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश पत्र व कलम के अलावा कोई भी सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगा रहेगा. सभी केंद्राधीक्षकों सख्ती से इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है.

दो ग्रुप में आयोजित होगी स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ग्रुप ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, जियोलॉजी, साइकोलॉजी, म्यूजिक, स्टैटिसटिक्स, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, एआईएच, एंथ्रोपोलॉजी, पीएमआइआर (एलएसडब्ल्यू), रूरल इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में गणित (आर्ट एंड साइंस), दर्शनशास्त्र, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, सोशियोलॉजी, हिंदी, इतिहास, कॉमर्स, होम साइंस व इंग्लिश विषय को रखा गया है. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जायेगी. ग्रुप ए की परीक्षा पहली पाली तथा ग्रुप बी की परीक्षा दूसरी पाली में ली जायेगी.

मधेपुरा में एक व सहरसा में बनाये गये दो परीक्षा केंद्रस्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर तीन परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा, बीएनएमयू के स्नातकोत्तर के सभी विभाग, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा व बीएसएस कॉलेज सुपौल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. आरएम कॉलेज सहरसा परीक्षा केंद्र पर एमएमलटी कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा व एसएनआरकेएस कॉलेज सहरसा के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा परीक्षा केंद्र पर एमएलटी कॉलेज सहरसा व पीजी सेंटर सहरसा के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

स्नातक तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा की तिथि व सेंटर लिस्ट जारी

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि व सेंटर लिस्ट जारी कर दी है. स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 23 जनवरी से पांच फरवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातक तृतीय सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2023-27 की परीक्षा 20 केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है.

चार ग्रुप में होगी स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा

ग्रुप ए में इतिहास, दर्शनशास्त्र, एआईएच, एलएसडब्ल्यू, इकोनॉमिक्स व म्यूजिक विषय को रखा गया है. ग्रुप बी में समाजशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू व पर्शियन विषय को रखा गया है. ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, गृहविज्ञान व एंथ्रोपोलॉजी विषय को रखा गया है. ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित (साइंस एंड आर्ट्स) भूगर्भशास्त्र, स्टैटिसटिक्स व कॉमर्स विषय को रखा गया है.

दो पाली में होगी परीक्षा

स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो पाली में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि बीएनएमयू अंतर्गत मधेपुरा में 11, सहरसा में पांच व सुपौल में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक को गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश देने का निर्देश दिया गया है.

21 से होगी एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने एमएड प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक आयोजित होगी. परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन में बनाया गया है, जहां कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन सहरसा व बीएनएमयू के एमएड विभाग के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि 21 जनवरी को साइकोलॉजी ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट, 22 जनवरी को हिस्टोरिकल पॉलिटिकल इकोनामिक पर पर्सपेक्टिव ऑफ एजुकेशन, 23 जनवरी को रेलीवेंस ऑफ टीचर्स एजुकेशन इन चेंजिंग टाइम्स व 25 जनवरी को फंडामेंटल्स का एजुकेशनल रिसर्च पेपर की परीक्षा होगी.

आज से विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में सीआइए परीक्षा

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग ने स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-26 के लिए सीआईए (आंतरिक परीक्षा) की तिथि व समय निर्धारित कर दी है. इस बाबत विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एमआइ रहमान ने बताया कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं की सीआइए की परीक्षा 16 से लेकर 20 जनवरी तक विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग में होगी. उन्होंने बताया कि सीआइए परीक्षा में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं को निर्धारित तिथि व समय पर सम्मिलित होना अनिवार्य है.

18 फरवरी को होगा बीएनएमयू का छठा दीक्षांत समारोह

मधेपुरा.

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह 18 फरवरी को होगा. राजभवन की ओर से इसकी स्वीकृति मिल गयी है. इस दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर सत्र-2020-22, 2021-23 व 2022-24, एमएड सत्र-2021-23 व 2022-24 तथा एमएलआइएस सत्र-2022-23 व 2023-24 तथा 23.08.2023 से अद्यतन पीएचडी उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों को प्रमाण पत्र व उपाधि प्रदान किया जायेगा. छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों को निर्देश दिया गया है कि आवेदन प्रपत्र समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ संबंधित विभाग व महाविद्यालय से अग्रसारित कराकर विश्वविद्यालय के शुल्क काउंटर पर 16 से 27 जनवरी तक जमा करना अनिवार्य है. आवेदन प्रपत्र, शुल्कादि, परिधान व अन्य विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.bnmu.ac.in पर उपलब्ध है. भौतिक रूप से आवेदन प्रपत्र परीक्षा विभाग से भी प्राप्त किया जा सकता है. मालूम हो कि बीएनएमयू में पांचवां दीक्षांत समारोह 18 अगस्त 2023 को हुआ था, जिसमें कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version