आज जारी होगा पीजी स्पॉट राउंड मेरिट लिस्ट

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2024-26 में ऑन स्पॉट राउंड में एडमिशन को लेकर फिर से तिथियों में बदलाव किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 6:26 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सेशन 2024-26 में ऑन स्पॉट राउंड में एडमिशन को लेकर फिर से तिथियों में बदलाव किया है. अब स्पॉट राउंड एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 9 दिसंबर 2024 को होगा. संबंधित कॉलेज और पीजी डिपार्टमेंट में 10 से 13 दिसंबर तक चयनित स्टूडेंट्स का एडमिशन लिया जायेगा. एडमिशन कन्फर्मेशन की तिथि 14 दिसंबर रखी गयी है. रजिस्ट्रेशन की तिथि 15 से 19 दिसंबर तक रखी गयी है, जबकि विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन 20 व 21 दिसंबर को होगा. इस संबंध में यूएमआईएस नॉडल डॉ शशांक मिश्रा व डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में बताया कि एडमिशन के समय संबंधित कॉलेजों व पीजी डिपार्टमेंट की ओर से आवेदकों के प्राप्त अंक, अंक पत्र व अन्य अभिलेखों का मिलन यूएमआईएस पोर्टल पर दिये गये संबंधित विवरण से किया जाना आवश्यक है. विसंगति की स्थिति में सभी उत्तरदायित्व संबंधित कॉलेज व पीजी डिपार्टमेंट का होगा. जारी अधिसूचना में यह भी स्पष्ट किया कि एडमिशन के लिए यह अंतिम अवसर है. इसके बाद तिथि में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जायेगी. सभी संबंधित कॉलेज एवं पीजी डिपार्टमेंट को सूचित किया गया है कि अपलोड किये गये अंतिम लिस्ट के आधार पर ही स्टूडेंट्स का एडमिशन लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version