आज से ऑनलाइन भरे जाएंगे पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए फॉर्म

विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से प्राप्त करें.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:43 PM

मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले हजारों स्टूडेंट्स के इंतजार की घड़ी अब समाप्त हुई. बीएनएमयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट यानि कि पैट-2022 एवं पैट-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर अर्थात आज से शुरू हो गयी है. ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 तक निर्धारित की गई है. परीक्षा विभाग द्वारा पीएचडी एडमिशन टेस्ट हेतु जारी नोटिफिकेशन में विषयवार रिक्ति, परीक्षा शुल्क आदि की घोषणा नहीं कि गई है. बस बताया गया है कि विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट से प्राप्त करें. -कई विभागों में रह सकती है शून्य सीट(रिक्ति)- सूत्रों की मानें तो पैट-2022 एवं पैट-2023 के आयोजन को लेकर मांगी गई रिक्तियों के संदर्भ में जानकारी मिली है कि हिन्दी, इतिहास,सोशियोलॉजी, इंग्लिश,राजनीति विज्ञान आदि में रिक्ति शून्य हो सकती है. रिक्ति शून्य होने का मूल कारण कई शिक्षकों का सेवानिवृत्त हो जाना, कई का विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में ट्रांसफर करा कर चले जाना या छोड़ देना साथ ही पैट-2020 एवं पैट-2021 में रिक्ति बढ़ा चढ़ा कर दिखाना है. बीएनएमयू में शोध कार्य में अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को शामिल करने के प्रति गंभीर नहीं है. विश्वविद्यालय सामान्य पाठ्यक्रम के सेशन को तो लगभग नियमित कर लिया है, लेकिन पीएचडी के लिए आयोजित होने वाली पीएचडी एडमिशन टेस्ट परीक्षा(पीएटी) कराने में काफी पीछे हो गया है. बीएनएमयू में पैट-2021 की ही परीक्षा हो पाई है. जबकि,अब पैट-2024 की इंट्रेस परीक्षा होनी चाहिए. बीएनएमयू में पैट-2021 की इंट्रेंस परीक्षा मार्च 2023 में हुई थी. पैट-21 उत्तीर्ण स्टूडेंट्स का कोर्स वर्क में एडमिशन के बाद कोर्स वर्क परीक्षा भी हो गई. रिजल्ट भी जारी हुआ. रिजल्ट जारी होने के बाद 98 असफल स्टूडेंट्स ने कई दिनों तक लगातार आंदोलन भी किया था. रिजल्ट में धांधली सहित कई आरोप भी लगाया था. बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 98 असफल स्टूडेंट्स में से कुछ का पुनः संशोधित रिजल्ट जारी कर सफल घोषित किया. अब भी कुछ स्टूडेंट्स कोर्स वर्क परीक्षा में असफल ही हैं. वे कई बार आंदोलन भी किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version