19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचडी कोर्स वर्क के छात्रों ने किया हंगामा

पीएचडी कोर्स वर्क के छात्रों ने किया हंगामा

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क परीक्षा-2021 के रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने दूसरे दिन यानी बुधवार को भी हंगामा किया. छात्र संगठनों के नेताओं व फेल छात्रों ने विश्वविद्यालय को बंद करवाते हुए कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों के हंगामा को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गयी. विश्वविद्यालय अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आंदोलनकारी परीक्षा में फेल हुए 98 छात्रों को पास करने की मांग पर अड़े रहे. परिणाम में हुई है गड़बड़ी – छात्र नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो छात्र कभी क्लास नहीं किया उन्हें उत्तीर्ण कर दिया गया है, जबकि नियमित क्लास करने वाले को फेल कर दिया गया है. छात्रों ने कहा कि पीएचडी कोर्स वर्क के परिणाम में धांधली की गयी है. बीएनएमयू में कार्यरत कई अधिकारियों की पत्नी व बच्चे उत्तीर्ण कर गये हैं. छात्र नेताओं ने कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन सभी अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित नहीं करता है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इधर, बीएनएमयू कुलसचिव प्रो मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कि परीक्षा में छात्र फेल व पास होते हैं. पीएचडी कोर्स वर्क 2021 की परीक्षा में शामिल 370 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 98 छात्र फेल हुए हैं. फेल छात्रों के द्वारा परीक्षा में अनियमितता की बात कही जा रही है, जो सही नहीं है. परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव या कुलपति अपने से परीक्षा को इवेल्यूएट नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तरपुस्तिका का इवेल्यूएशन एग्जामिनर करते हैं. फिर भी छात्रों की लिखित शिकायत को परीक्षा बोर्ड की बैठक में रखने के लिए कुलपति से आग्रह करेंगे. ऑपरेटरों की भूल की वजह से परीक्षा नियंत्रक का हस्ताक्षर रिजल्ट अपलोड हो गया था, उसको सुधार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें