बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
फोटो-मधेपुरा-22- प्रदर्शन करते बाढ़ पीड़ित.
By Prabhat Khabar News Desk |
October 5, 2024 9:47 PM
प्रतिनिधि, आलमनगर
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटहरी पंचायत स्थित इटहरी चौक व गौंछी चौक के पास बाढ़ से पीड़ितों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे बाढ़ से प्रभावित परिवारों का कहना था कि इटहरी पंचायत बाढ़ से प्रभावित है. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वहीं कई वार्ड ऐसा है, जो बढ़ के पानी से चारों ओर से घिरा हुआ है. इस सबके बावजूद इटहरी पंचायत को नजर अंदाज किया गया व आज लगभग सात दिन होने चला है. अब तक ना ही प्रशासन के द्वारा और नहीं जनप्रतिनिधि के द्वारा बाढ़ से पीड़ित परिवारों का हाल-चाल लिया गया. साथ ही क्षेत्र के विधायक सह बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के द्वारा क्षेत्र दौरा के दौरान भी इटहरी पंचायत के बाढ़ पीड़ित परिवारों का हाल-चाल जाना. इस वजह से लोगों में आक्रोश व्याप्त था. बाढ़ से प्रभावित परिवार के लोगों द्वारा सड़क पर टायर जलाकर सरकार व स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी निशांत कुमार स्थल पर पहुंचा और लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन लोगों में आक्रोश इतना था कि पदाधिकारी को सुनने के लिए तैयार नहीं था सिर्फ इसी बात पर अडिग था कि इटहरी पंचायत को भी बाढ़ प्रभावित पंचायत घोषित किया जा इस वजह से लगभग चार घंटा दोनों चौक पर सड़क जाम रहा.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी के वाहन को भी प्रदर्शनकारियों के द्वारा घेर कर रखा गया. ग्रामीणों बताया कि जब तक हमलोगों का कोई निदान नहीं निकलेगा. वाहन निकालने नहीं देंगे. वहीं घंटों मशक्कत के बाद इटहरी पंचायत के मुखिया राजेश रौशन निषाद व आलमनगर महागठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर नवीन निषाद स्थल पर पहुंचकर लोगों को आश्वस्त कराया कि पदाधिकारी के द्वारा दूरभाष पर बात की गयी. इस पर पदाधिकारी के द्वारा यह बताया गया है कि बाढ़ प्रभावित बाढ़ का स्थल निरीक्षण किया जायेगा व जो बाढ़ प्रभावित वार्ड या घर है. उसकी सूची तैयार कर उसे सहायता राशि दी जायेगी, इसके बाद लोगों के द्वारा सड़क जाम हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है