मधेपुरा. जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने शुक्रवार को संभावित बाढ़ व सुखाड़ पूर्व तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें वर्षा मापक यंत्रों की स्थिति, संकटग्रस्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान, नावों के एकरारनामा की स्थिति, पॉलीथिन शीट्स व लाईफ-जैकेट की उपलब्धता, मानव दवा, पशुचारा व पशु दवा की व्यवस्था, मोबाइल मेडिकल टीम, पेयजल की उपलब्धता, चिह्नित बाढ़ शरण स्थलों की स्थिति, सड़कों की मरम्मत आदि महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. डीएम ने चिह्नित बाढ़ शरण स्थलों का भौतिक निरीक्षण करते वहां उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया. साथ ही जलजमाव वाले क्षेत्रों से पानी की निकासी संबंधी संभावनाओं की जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने संबंधी निर्देश कार्यपालक अभियंता, जल निस्सरण प्रमंडल, राघोपुर व सहरसा को दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त अवधेश आनंद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है