10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप व बाइक में हुई टक्कर, बाइक चालक की मौत

पिकअप व बाइक में हुई टक्कर, बाइक चालक की मौत

प्रतिनिधि, गम्हरिया थाना क्षेत्र के लिटयाही-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर मां लाइन होटल के समीप शनिवार को पिकअप व बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के ठारी धाता दक्षिण निवासी अब्दुल कुदुस के पुत्र मो तौफीक (18) के रूप में हुई, जबकि बाइक पर उसके साथ बैठा सुपौल जिले के चकला निर्मली वार्ड नंबर 26 निवासी मो अब्बास का पुत्र मो आफताब गंभीर रूप से घायल है. ग्रामीणों ने एंबुलेंस व डायल 112 को फोन किया. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ले गया. दोनों युवकों रिश्ते में मामा-भांजा था. तौफीक बहन का पार्ट वन में एडमिशन कराने आदर्श कॉलेज धैलाढ़ जीवछपुर जा रहा था. इसी दौरान पिकअप ने ठोकर मार दी. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को घटनास्थल से जब्त कर थाना लाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें