मधुकरचक व लक्ष्मीपुर लालचंद में होगी अरहर, मक्का की खेती

प्रखंड के कृषि भवन में खरीफ महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सीमा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 8:55 PM

बिहारीगंज. प्रखंड के कृषि भवन में खरीफ महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सीमा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित किसानों को खरीफ फसल धान के प्रभेद व बीज उपचार का विधि प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार राम ने ऊंची जमीन में किस किस्म का धान लगाएं एवं नीचे की जमीन जहां पानी का जमाव ज्यादा होता है, वहां किस किस्म का धान लगाएं, जिससे ज्यादा उपज हो, की जानकारी दी गई. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मृत्युंजय व स्वाति कुमारी ने किसानों को मोटे अनाज की खेती की जानकारी दी. मोटे अनाज की खेती के लिए कलस्टर बनाया गया है. हथिऔंधा में 25 एकड जमीन में मक्का खेती किया जायेगा. मधुकरचक व लक्ष्मीपुर लालचंद में अरहर, मक्का की खेती के चयन किया गया. गमैल पडरिया में कोनी के खेती के लिए बीज उपलब्ध कराया जायेगा व शेखपुरा, बभनगामा, तुलिसिया में राई की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. मौके पर कृषि समन्वयक अशोक कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, नित्यानंद कुमार, किसान सलाहकार प्रमोद कुमार, दिवाकर कुमार, बबलू, संजीव कुमार, आरती, रमण कुमार, एटीएम राजीव कुमार, बीटीएम प्रेमजीत कुमार, समाजसेवी मंजेश सिंह, बीडीओ भरत कुमार सिंह के अलावे अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version