एनएच 107 पर गणेश स्थान के पास भरा गया गड्ढा

एनएच 107 पर गणेश स्थान के पास भरा गया गड्ढा

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:52 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय के सटे गणेश स्थान के समीप एनएच 107 पर बने गड्ढे को लेकर बीते दिनों प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था. जिला प्रशासन ने दूसरे ही दिन गड्ढे को समतल करने की कवायद शुरू हो गयी. शुक्रवार को एनएच 107 पर बने गड्ढे को जेसीबी के द्वारा मोटरेबुल किया गया. ज्ञात हो कि गड्ढे में पानी भर जाने के कारण गड्डे की गहरायी का पता नहीं चलता था, जिससे यह जानलेवा साबित होते जा रहा था. बता दें कि मधेपुरा- सहरसा मुख्य सड़क एनएच 107 पर गणेश स्थान के पास गड्ढा जानलेवा हो गया था, लेकिन इस पर जिला प्रशासन की नजर नहीं जा रही थी. इससे स्थानीय लोगों प राहगीरों ने जिला प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि कुछ ही साल बने इस सड़क परगड्ढे जो हाद सा को आमंत्रण दे रहा था. इस पर किसी का ध्यान नहीं है. जबकि इस रास्ते से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की गाड़ियां गुजरती है. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. इसके बाद प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा इस पर पहल करते हुए गड्ढे को मोटरबुल कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version