मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आज

नियोजित शिक्षक संघ की बैठक आज

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:17 PM
an image

कुमारखंड

नियोजित शिक्षकों के सात सूत्री मांगों को लेकर राज्य संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ मधेपुरा, सुपौल एवं सहरसा के पदाधिकारी एवं सदस्यों की संयुक्त बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित वेदव्यास महाविद्यालय मधेपुरा में 11:00 बजे से होगी. बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर संघ के जिलाध्यक्ष भुवन कुमार ने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से नियोजित शिक्षकों के कालबद्ध प्रोन्नति कार्य को पूर्ण कराना, नियोजित शिक्षकों के विद्यालय प्रभार मामले में शिक्षा विभाग के निर्गत पत्र पर रोक लगवाना, नियोजित शिक्षकों को सेवा निरंतरता का लाभ सुनिश्चित कराना, नियोजित शिक्षकों को ऐच्छिक स्थानांतरण सुविधा की नीति को प्रारंभ कराना, शिक्षकों का ऑनलाइन उपस्थिति बंद करवाना,सक्षमता परीक्षा में भाग नहीं लेने वाले नियोजित शिक्षकों को सीधे राज्यकर्मी का दर्जा देकर पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान की सुविधा उपलब्ध करवाने सहित नियोजित शिक्षकों को नियमावली के आलोक स्नातक एवं प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोन्नति दिलवाने जैसे समस्याओं का निदान सुनिश्चित करवाने हेतु व्यापक रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक में संघिय पदाधिकारी समेत सदस्यों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version