23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुआ विचार-विमर्श

पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजनाओं पर हुआ विचार-विमर्श

प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रानी भारती की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. बैठक में अधिकारी व कर्मी के नदारद रहने के कारण सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली सहित विभिन्न योजनाओं पर मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों ने बातें रखी. पैना मुखिया इदुम खातुन ने लाभुकों का नया राशन कार्ड व राशन कार्ड में नाम जोड़ने में अधिकारी द्वारा शिथिलता बरतने की बात कही. उन्होंने पैना वार्ड नंबर चार के आंगनबाड़ी केंद्र के सामने बिजली ट्रांसफाॅर्मर को दूसरे जगह शिफ्ट करने की बात कही. मुखिया शेखर पासवान ने बताया कि मनरेगा में पशु शेड के लिए पीओ द्वारा इंट्री नहीं करने का बात कही. कार्यक्रम पदाधिकारी बिंदु कुमारी ने बताया कि पंचायत में कुछ जगहों पर पशु शेड निर्माण हुआ है. सभी मुखिया आवेदन दीजिए, इंट्री में कोई शिकायत नहीं मिलेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ज्ञान रंजन ने सभी जनप्रतिनिधियों को बताया कि अब सभी पंचायतों के उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक दिन डॉक्टर उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि चौसा पीएचसी प्रांगण बारिश से जलमग्न हो जाता है, जिसे मिट्टी भरा साैंदर्यीकरण करने का अनुरोध किया. बैठक में बीडीओ बृजेश कुमार दीपक, उपप्रमुख शीला दीक्षित, मुखिया पप्पू कुमार शर्मा, प्रेमचंद कुमार, विनोद भारती, पंसस शशि दास, संजय कुमार, अभिषेक दत्त, प्रखंड प्रधान सहायक विश्वजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें