28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीफ में लगायें मक्का व आधुनिक कृषि यंत्र का करें उपयोग : डीडीसी

खरीफ में लगायें मक्का व आधुनिक कृषि यंत्र का करें उपयोग : डीडीसी

मधेपुरा. जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण 2024 का आयोजन सोमवार को जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित सागर सेवा सदन परिसर में किया गया, जिसका उद्घाटन उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, संयुक्त निदेशक (शष्य) माप तौल सह खरीफ कर्मशाला के राज्य नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार, वरीय वैज्ञानिक सह कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान सुरेंद्र चौरसिया व जिला कृषि पदाधिकारी सह-परियोजना निदेशक आत्मा पूनम कुमारी ने किया. कर्मशाला में उपस्थित कृषकों व प्रसार कर्मियों को डीडीसी ने जलवायु अनुकूल कृषि के लिए श्री अन्न की खेती करने व खरीफ में मक्का लगाने व आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग बुआई से लेकर कटाई तक करने का निर्देश दिया. साथ ही खेतों में रसायनिक खाद के उपयोग कम करते हुए वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने पर बल दी. डीएओ ने खरीफ वर्ष 2024 के लिए विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. संयुक्त निदेशक (शष्य) माप तौल सह खरीफ कर्मशाला के राज्य नोडल पदाधिकारी ने खरीफ मौसम में की जाने वाली खेती तथा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी. विभाग द्वारा संचालित सभी प्रत्यक्षण व बीज वितरण कार्यक्रम को कलस्टर में कराए जाने के लिए निदेशित किया गया. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा तकनीकी सत्र के अंतर्गत उन्नत कृषि, नवीन तकनीक व फसलों में लगने वाले रोग व उपचार संबंधी चर्चा की गयी. बैंक के प्रतिनिधि द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान किया गया. मौके पर सदर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार तांती, उदाकिशुनगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार, सहायक निदेशक उद्यान मो जावेद, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण राज कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा मनोज कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, गव्य विभाग के पदाधिकारी व जिले के सभी पदाधिकारी, कर्मी, प्रगतिशील कृषक आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें