प्रतिनिधि, पुरैनी
नया पौधा, नया जीवन मुहिम के तहत सोमवार को पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर, थाना परिसर, संकुल संसाधन केंद्र, कमला राणा साइंस कॉलेज सपरदह व विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया गया. आओ धरती का करें शृंगार नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम प्रभात खबर की ओर से आयोजित की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख रेखा पंडित, अंचलाधिकारी ताबीश हसन और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे. अतिथियों ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से चलायी जा रही पौधा लगाने की मुहिम से पुरैनी हरे भरे पेड़ों से भरेगा. प्रमुख रेखा पंडित ने कहा कि ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण के प्रति लोग लापरवाह हुए है. उसके कारण कई प्रकार की प्राकृतिक मुसीबतें बढ़ गयी है. इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पर एक पौधा लगाना चाहिये तथा उसकी रक्षा तबतक करनी चाहिये, जबतक वह बड़ा पेड़ न बन जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है