धरती को बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी
धरती को बचाने के लिए पौधरोपण जरूरी
प्रतिनिधि, पुरैनी
नया पौधा, नया जीवन मुहिम के तहत सोमवार को पुरैनी प्रखंड कार्यालय परिसर, थाना परिसर, संकुल संसाधन केंद्र, कमला राणा साइंस कॉलेज सपरदह व विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया गया. आओ धरती का करें शृंगार नया पौधा नया जीवन कार्यक्रम प्रभात खबर की ओर से आयोजित की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख रेखा पंडित, अंचलाधिकारी ताबीश हसन और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे. अतिथियों ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से चलायी जा रही पौधा लगाने की मुहिम से पुरैनी हरे भरे पेड़ों से भरेगा. प्रमुख रेखा पंडित ने कहा कि ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से पर्यावरण के प्रति लोग लापरवाह हुए है. उसके कारण कई प्रकार की प्राकृतिक मुसीबतें बढ़ गयी है. इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो. साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी पर एक पौधा लगाना चाहिये तथा उसकी रक्षा तबतक करनी चाहिये, जबतक वह बड़ा पेड़ न बन जाय.
सीओ ने कहा कि आज के समय में जिस प्रकार से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है. उसके लिये जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति इसके संरक्षण को लेकर जिम्मेदार हो. वही अधिकारियों ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते वहां मौजूद प्रत्येक को एक-एक पौधे अपने नाम कर उसकी सेवा करने की अपील की. वही कमला राणा साइंस कॉलेज सपरदह के संस्थापक प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रभावशाली है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करना आवश्यक है.मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत अलबेला , मध्यान्ह भोजन पदाधिकारी सचिन कुमार, मुखिया कुंदन सिंह, विनोद कांबली निषाद, सरपंच उमेश सहनी, पंचायत समिति सदस्य पवन गोस्वामी, पप्पू मिस्त्री, अफरोज आलम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है