गम्हरिया.
प्रखंड क्षेत्र के बभनी दुर्गा मंदिर खेल मैदान में रविवार को प्लेयर्स ग्रुप बभनी व जिला सर्वे टीम के बीच एक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्लेयर्स ग्रुप ने निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट खोकर 156 रन बनाया. इसमें गौतम सिंह ने 38 बॉल खेल कर आठ छक्का एवं पाच चौका की मदद से 80 रन बनाये. जबकि कप्तान राहुल सिंह ने 24, स्टीवा ने 10 व सद्दाम ने 11 रनों का योगदान दिया. जबकि जिला सार्वे टीम के गेंदबाज अभिषेक ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट, केशव ने 30 रन देकर एक विकेट एवं गौतम ने 32 रन देकर दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला सर्वे की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट खोकर 142 रन ही बना पायी. इसमें कप्तान केशव ने 34, नवीन ने 14 और मणिशंकर ने 47 रनों किया. बेहतरीन पारी खेली. जबकि गेंदबाजी में प्लयेर्स ग्रुप के राजा झा ने तीन ओवर में पांच रन देकर एक विकेट, असद ने एवं सद्दाम ने एक-एक विकेट एवं बंटी ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किया. प्लेयर्स ग्रुप ने इस मैच को 14 रनों से जीत हासिल किया. मैन ऑफ द मैच का खिताब प्लेयर्स ग्रुप के हरफनमौला बल्लेबाज गौतम सिंह को दिया. वही चंचल झा को बेस्ट फिल्डर का खिताब दिया. मैच में निर्णायक के रूप में विकास कुमार एवं नितिन सिंह थे. जबकि स्कोरर की भूमिका में सुमन कुमार ने अपना योगदान दिया. मैच को सफल बनाने में प्लेयर्स ग्रुप के प्रकाश कुमार, मो नैयर, चंचल झा, राजन सिंह, पपलू सिंह, राजा झा सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा. ग्रामीणों ने प्लेयर्स ग्रुप के इस प्रकार के खेल प्रतियोगिता की सराहना की तथा आगे भी इस तरह का आयोजन हो, ऐसी मंशा जतायी. वही जिला सर्वे के पदाधिकारी ने बताया की खेल के माध्यम से लोगों के साथ जुड़ना एक सुखद अनुभव रहा. आगे भी निरंतर ऐसे आयोजन हो इसके लिए प्लेयर्स ग्रुप से आग्रह किया. कहा कि इससे सर्वे कार्य में भी काफी सहूलियत होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है