Loading election data...

गये थे लूटपाट का मामला दर्ज कराने, निकले गांजा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गये थे लूटपाट का मामला दर्ज कराने, निकले गांजा तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 9:34 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गांजा व कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शुक्रवार को दी. एसडीपीओ ने बताया कि 27 जून को बिहारीगंज थाने में एक महिला समेत चार व्यक्ति लूटपाट का मामला दर्ज कराने गया था. पूछताछ में पता चला कि ये लोग गांजा की तस्करी करता है. संदेह के आधार पर इनलोगों के घर पर छापेमारी की गयी, तो सुमन कुमार मंडल के घर से एक किलो ग्राम गांजा व एक कट्टा बरामद हुआ.

उक्त मामले को लेकर उदाकिशुनगंज थाना कांड संख्या 204/24 के प्राथमिकी अभियुक्त सुमन कुमार मंडल पिता सत्तन मंडल, सैनी कुमार पिता स्वर्गीय जयप्रकाश सहनी, प्रमोद मंडल पिता बिच्छु मंडल तीनों उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर वार्ड संख्या आठ निवासी है, जबकि सोनी देवी पति दिलीप सिंह भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के मकनपुर निवासी है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के यहां से कट्टा, कारतूस व एक किलो गांजा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि ये लोगों गांजा की खरीद व बिक्री करता है. सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की, जहां आरोपियों को कट्टा व गांजा के साथ गिरफ्तार किया. सभी को जेल भेज दिया. वही छापेमारी दल में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन, बुधमा ओपी अध्यक्ष जिउत राम, दारोगा अजीत कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version