19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप टेन के अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टॉप टेन के अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शंकरपुर. पुलिस अधीक्षक ने जिले के टॉप 10 अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया है. निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. बुधवार को शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार को सूचना मिली की टॉप टेन की सूची में शामिल अपराधी थाना क्षेत्र के बरियाही निवासी गुमेश सरदार उर्फ उमेश सरदार के 25 वर्षीय पुत्र बलवंत सरदार उर्फ अमित कुमार कलहुआ से निशिहरपुर जाने वाली कच्ची नहर पर रूका हुआ है. पुलिस ने नहर पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. इस बाबत थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि बरियाही निवासी बलवंत सरदार उर्फ अमित कुमार टॉप टेन के सूची में शामिल था. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रहा था, लेकिन ये हर बार पुलिस के नजर से बच जाता था. बलवंत के ऊपर अररिया जिला के भरगामा में दो, फारबिसगंज में एक, सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज में चार और शंकरपुर थाना में तीन मामला दर्ज है. वही थाना कांड संख्या 184/23 के नामजद अभियुक्त मोरा बघला निवासी मिथिलेश कुमार छह महीने से फरार चल रहा था. पुलिस ने बुधवार को बघला मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें