24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

प्रतिनिधि, मधेपुरा सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मंगलवार को कुमारखंड में लूट की योजना बना रहे दो अपराधियों ने तीन देसी पिस्टल व 14 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेन्द्र भारती ने प्रेसवार्ता किया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुमारखंड पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सोनापुर रहटा नदी पुल से पश्चिम सड़क के पास एकत्रित हुआ है. सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान केशव कुमार पिता सुरेश यादव सा-रहटा थाना-कुमारखंड मधेपुरा, देवाशीश कुमार उर्फ देषु पिता-कल्याण कुमार सा इस्लामिया चौक सहरसा थाना सदर जिला सहरसा को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से तीन कट्टा, 14 कारतूस, दो खोखा बाइक बरामद किया. पूछताछ में बताया कि राजा यादव गैंग के सदस्य हैं. पुलिस गैंग के सरगना राजा यादव व अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष के बयान के आधार पर कुमारखंड थाना आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि केशव पर पांच मामले दर्ज है. वहीं देबू पर भी एक मामला दर्ज है. इसके अलावा वाहन चेकिंग के दौरान कुमारखंड रौता रोड स्थित नहर पुल के पास छापेमारी के क्रम में स्मैक के साथ चार अपराधियों को पकड़ाया गया है. इसके संदर्भ में थानाध्यक्ष के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं स्मैक का 20 पुरिया बरामद किया है, जबकि कुमारखंड के सुमित कुमार, बहरकुर्वा के निलेश कुमार, खुर्दा के सागर कुमार, गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, सब इंस्पेक्टर दीनानाथ सिंह, सिपाही सुदामा कुमार, अमरदीप कुमार, रंगलाल कुमार, गृह रक्षक अखिलेश कुमार, सनोज कुमार एवं चौकीदार संतोष कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें