पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:15 PM

आलमनगर. पुलिस ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों फरार चल रहे थे. थानाध्यक्ष ने बताया ओराडीह निवासी प्रसादी मंडल व फोरसाही निवासी बिपीन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नशे में हंगामा करते दो गिरफ्तार

बिहारीगंज .

पुलिस ने दिवा गश्ती दौरान अदा कुमार और विकास पासवान को शराब पीकर हो-हल्ला करने के आरोप में गिरफ्तार कियिा है. अपर थानाध्यक्ष वीर नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी मुरलीगंज के सखुआ वार्ड संख्या नौ का निवासी है. बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्जकर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

बदमाशों ने शिक्षक से की छिनतई

आलमनगर.

थाना क्षेत्र के शिवमंगल सिंह वासा स्कूल के पास बदमाशों ने शिक्षक से पैसा व मोबाइल छीन लिया. थाने में दिये आवेदन में मध्य विद्यालय शिवमंगल सिंह वासा के शिक्षक दिलखुश कुमार ने बताया कि सोमवार को विद्यालय से छुट्टी होने के बाद लगभग साढ़े चार बजे वे चंदसारा जा रहे थे. विद्यालय से लगभग 500 मीटर की दूरी पर पुलिया के समीप दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल को रोककर उनका मोबाइल फोन, 1300 रुपये सहित अन्य कागजात लूट लिया. लूटने के उपरांत अपराधी चंदसारा गांव की ओर भाग गये. इस बाबत थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version