कुणाल मिश्रा हत्याकांड की पुलिस नहीं सुलझा सकी गुत्थी

कुणाल मिश्रा हत्याकांड के पांच दिन बीत जाने के बाद भी उदाकिशुनगंज पुलिस अब तक किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 10:08 PM

उदाकिशुनगंज. कुणाल मिश्रा हत्याकांड के पांच दिन बीत जाने के बाद भी उदाकिशुनगंज पुलिस अब तक किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. इससे परिजनों में पुलिस के प्रति नाराजगी बनी हुई है. घटना की जांच को लेकर रविवार को भागलपुर से पहुंची फोरेंसिक टीम उदाकिशुनगंज रेफरल अस्पताल पहुंचकर खून के सेंपल अपने साथ ले गयी. जांच टीम रेफरल अस्पताल में सभी संदेहास्पद स्थानों की पड़ताल की, लेकिन कोई ठोस सबूत जांच टीम को हाथ नहीं लगी. फोरेंसिक टीम में असिस्टेंट डायरेक्टर पार्थ बनर्जी, डिप्टी डायरेक्टर चंदन कुमार,असिस्टेंट डिप्टी अमित कुमार के अलावे अन्य सहयोगी साथ थे. घटना के संदर्भ में असिस्टेंट डायरेक्टर पार्थ बनर्जी ने बताया कि 15 दिनों के बाद जब लैब से जांच रिपोर्ट आयेगी तभी कुछ बताया जा सकता है. घटना को लेकर तत्काल कुछ भी बताने से परहेज किया गया. जांच टीम को थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सभी संदेहास्पद स्थानों पर परिजनों के समक्ष ले जाया गया, ताकि किसी भी एंगल से हत्याकांड का पर्दाफाश हो सके और हत्यारा पुलिस के गिरफ्त में आकर परिजनों को न्याय मिल सके. वहीं परिजनों ने घटना को लेकर बताया कि पुलिस अगर हत्यारे तक 24 घंटे के अंदर नहीं पहुंचती है तो हमलोग पुलिस प्रशासन के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से चरणबद्ध आंदोलन कर धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे. जांच टीम के साथ टीपू मिश्रा, रंजीत मिश्रा, सुबोध मिश्र, प्रीतम मिश्र, गुड्डू मिश्र, शत्रुघन मिश्र, टीपू मिश्र, हरिमोहन झा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version