पुलिस- पब्लिक के बीच अच्छे संबंध बनाने को लेकर हुई बैठक
पुलिस- पब्लिक के बीच अच्छे संबंध बनाने को लेकर हुई बैठक
गम्हरिया . थाना परिसर में थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने पुलिस- पब्लिक के बीच अच्छे संबंध बनाने को लेकर शुक्रवार को बैठक की, जिसमें थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी उपस्थित हुए. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष ने की थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि जब तक पुलिस- पब्लिक में प्रगाढ़ संबंध नहीं होगा. तब तक अपराध या अन्य चीजों पर समुचित रूप से सफलता नहीं मिल सकती है. थाना क्षेत्र में शांति व सद्भाव बनाये रखने के लिए जो भी कदम उठाने का जरूरत पड़ेगा वह जरूर करेंगे. थानाध्यक्ष ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनका पहला काम होगा कि अपराधी व शराब माफिया व पशु तस्करी करने वाले गिरोह पर सिकंजा कसा जायेगा. वहीं चौक-चौराहा पर लफंगे या लहेरिया कट गाड़ी चालक दिखे तो उसकी खैर नही है. मौके पर प्रमुख शशि कुमार, संतोष सिंह, सरपंच राजा झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता, हरेन्द्र मंडल, सरपंच अनिल सिंह, पंसस पांडव कुमार, संतोष यादव, शंभू यादव, शत्रुघन यादव, कैलाश यादव, रमेश शाह, नितिन सिंह, रोहित कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ यादव, रोशन सिंह, रमेश सिंह, कुलदीप यादव, पप्पू यादव, अरुण कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है