गोलीबारी का पुलिस ने किया उदभेदन

गोलीबारी का पुलिस ने किया उदभेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:10 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत में रविवार को गोली मारकर घायल करने के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. बताया गया कि रविवार को पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के दिवरा बाजार निवासी मंजन कुमार घर से बेटी के साथ बाइक से मुरलीगंज बाजार आ रहा था. इसी दौरान ईटहरी से दिग्धी जाने वाली सड़क पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने रोककर हथियार के बल पर बाइक लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी दिया. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जख्मी मंजन के फर्द बयान के आधार पर तीन बाइक सवार अपराधियों के विरूद्ध मुरलीगंज थाना में कांड दर्ज कराया. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक यातायात के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार व थाना के पदाधिकारी, कर्मियों तथा तकनीकी शाखा को शामिल किया गया. टीम ने अपराधियों को घटना में प्रयुक्त बाइक, एक पिस्टल व तीन गोली व तीन मोबाइल के साथ धर दबोचा. पकड़ाये अपराधी में मुरलीगंज के रानीपट्टी सिंघियान वार्ड सात निवासी मो छोटु, सहरसा जिला के बसनही थाना क्षेत्र के मोतीबारी वार्ड 11 निवासी आनन्द राज व बिहारीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड एक निवासी रूपेश कुमार ने पूछताछ में घटना संलिप्तता को स्वीकार किया. कांड के उद्भेदन में पुनि सह थानाध्यक्ष अजित कुमार, पुअनि अजय कुमार, पुअनि विकास कुमार, पुअनि बबलू कमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version