पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान देसी बंदूक व तलवार बरामद किया है. मौके पर से आरोपी भागने में सफल रहा. पुअनि महित्तोष परासर ने बताया कि छह दिसंबर को थानाध्यक्ष रौशन कुमार के साथ शंकरपुर थाना क्षेत्र के मछहा वार्ड नंबर दो निवासी भोला यादव व अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मछहा में छापेमारी की, जहां पुलिस के आने की भनक लगते ही भोला यादव भाग गया.
भोला यादव के घर सहित अन्य ठिकाने पर छापेमारी की. इस दौरान एक देसी बंदूक, एक तलवार व चोरी सामान बरामद किया.इस बाबत थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया भारी मात्रा में चोरी के सामान के साथ एक देसी बंदूक और एक तलवार बरामद किया गया है. भागे हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है