14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गंभीर, व्यवसायियों से ली सलाह

बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस गंभीर, व्यवसायियों से ली सलाह

उदाकिशुनगंज. थाना परिसर में गुरुवार को व्यवसायियों व समाजसेवियों के साथ सीओ हरिनाथ राम व ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा व थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने की.बैठक में थानाध्यक्ष ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यवसायियों से राय ली. थानाध्यक्ष ने कहा कि व्यवसायी निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें. पुलिस हमेशा सुरक्षा व्यवस्था के लिए तत्पर रहेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि बाजार के प्रमुख स्थानों पर व्यवसायी अपने-अपने सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगायें, जिससे अप्रिय घटना होने पर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस को मदद मिलेगी. नियमित रूप से हो रात्रि गश्ती- लोगों ने कहा कि नियमित गश्ती, जगह-जगह स्थायी पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए. दिन में पुलिस बाजार भ्रमण करते रहते हैं. जहां कहीं भी भीड़-भाड़ लगे, संदेहास्पद व्यक्ति पर कार्रवाई करे. रात में विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस मुस्तैद रहे. रात्रि गश्त नियमित रूप से होना चाहिए. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस को आमजनों की मदद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोगों की मदद से ही सुरक्षा व्यवस्था सफल हो सकती है. प्रमुख चौराहों पर हो स्थायी पुलिस- बैठक में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जॉनसन दास ने कहा कि सुबह आठ बजे से रात के 10 बजे तक बैंक चौक, गुदरी चौक, चौसा चौक, दुर्गा स्थान, पटेल चौक पर विशेष रूप से बिहार पुलिस की तैनाती की जाय. उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की जरूरत है. बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव, व्यवसायी संतोष कुमार साहा, डब्लू मंडल, बैजनाथ चौधरी, रंजीत गुप्ता, राजीव सिंह, विक्रम साह, गोपी गुप्ता, दीपक कुमार, राजा कुमार दास, विनय दास, सायमू केजरीवाल, कुंदन दास, सुभक चौरसिया, मो फिरोज, मनोज साह, अमित कुमार पूरी, सत्यनारायण पोद्दार, सजन दास, ललन दास, अन्नू देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें