नये साल के जश्न पर पुलिस का रहेगा सख्त पहरा
नये साल के जश्न पर पुलिस का रहेगा सख्त पहरा
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज में नववर्ष के रंग में भंग डालने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. नववर्ष के सेलिब्रेशन पर पुलिस का सख्त पहरा रहेगा. पुलिस का कहना है कि लोग शांति पूर्ण तरीके से उत्साह मनाएं, लेकिन नशा के प्रयोग पर पूर्णतः पहरा रहेगा. इलाके में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से नववर्ष को संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कटिबद्ध है. इसी को लेकर मंगलवार को शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. वहीं जगह-जगह शराबी की जांच की गयी. इससे शराबियों में हड़कंप मचा रहा. हालांकि जांच के दौरान पियक्कड़ पकड़ में नहीं आया. वहीं शहर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान फाइन के तौर पर 40 हजार रुपया जुर्माना वसूला. मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पुअनि राजेश चौधरी, पप्पू कुमार, दारोगा दयाशंकर राय, सुबोध रजक, धनंजय कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है