profilePicture

बाइक से गश्ती में जा रहा सिपाही जख्मी

बाइक से गश्ती में जा रहा सिपाही जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 9:25 PM
an image

मधेपुरा

मिठाई में बाइक से गश्ती में जा रहा एक पुलिस का जवान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए है. बताया जाता है कि मिठाई ओपी से सिपाही श्याम कुमार बाइक से गश्ती पर निकला था. मिठाई चौक पर अजमेरा मॉल के निकट सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी. इस हादसे में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जबकि पुलिस कर्मी के बाइक पर दो जवान सवार थे. जिसमें एक जवान जख्मी होने से बाल बाल बच गए. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायल पुलिस के जवान को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज की जरूरत देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. फिर मेडिकल कॉलेज में भी उनके स्थिति को गंभीर बताते हुए घायल मरीजों को वेंटिलेटर की आवश्यकता होने की बात कह कर उन्हें रेफर कर दिया गया. इसके बाद घायल पुलिस के जवान को सहरसा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है. हालांकि घायल पुलिस को सिर में गंभीर चोट होने की बात बताई जा रही है. हालांकि जिस बाइक से ठोकर मार गया उस बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version