20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

57 हजार बच्चों को पिलायी जायेगी पल्स पोलियो की खुराक

नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय पल्स पोलियो कार्यक्रम के तहत 57 हजार बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. इसकी शुरुआत रविवार की सुबह सिहपुर गढ़िया पंचायत के सिकरहटी महादलित बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 142 पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार द्वारा प्लस पोलियो अभियान की टीम संख्या तीन के साथ पहुंचकर नवजात शिशु को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरुण कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने को 48 हजार नौ घर ले लिए हाउस टू हाउस 131 टीम और चौक चौराहों पर 22 टीम लगाया गया है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए परमानंदपुर, रामनगर भतनी, रानीपट्टी, हरिबोला, लक्षमीपुर चंडीस्थान, बैसाढ़ एवं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड सहित कुल आठ सब डिपो बनाया गया है. इसके साथ ही एक स्थान से दुसरे स्थान की ओर जा रहे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए टिकुलिया, मधुवनी, लक्ष्मीपुर भगवती सहित कुल तीन स्थानों पर ड्रॉपिंग पॉइंट भी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने को लेकर 47 सुपरवाइजर को भी लगाया गया है. कार्यक्रम के अंतर्गत 48 हजार घरों के 56 हजार 693 बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम की मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग के साथ- साथ डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के द्वारा भी किया जायगा. इस अवसर पर प्रखंड स्वास्थ प्रबंधक ब्रिजेश कुमार, बीसीएम प्रेम शंकर,डब्लू एचओ के मोनिटर मोती कुमार, एलएस मिताली कुमारी, सेविका रम्भा देवी एवं आशा कार्यकर्ता पुनीता कुमारी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें