15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

362 मतदान दलों के 1448 मतदान पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

362 मतदान दलों के 1448 मतदान पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

प्रतिनिधि, मधेपुरा. लोकसभा चुनाव के लिए द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 से 30 अप्रैल तक मधेपुरा कॉलेज, मधेपुरा के परिसर में मधेपुरा बीएड कॉलेज, मधेपुरा डिग्री कॉलेज, मधेपुरा इंटर कॉलेज में मंगलवार को सिंहेश्वर विधानसभा के मतदान पदाधिकारियों, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी को दो पालियों में 362 मतदान दलों के 1448 मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मतदान की प्रक्रिया से संबंधित सामान्य प्रशिक्षण के अतिरिक्त सभी प्रशिक्षुओं को ईवीएम व वीवीपेट का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल सहित प्रशिक्षण कार्य के लिए विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रतिनियुक्त किये गये. केंद्रों पर सभी क्रियान्वयन के पर्यवेक्षण के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें अलग से पदाधिकारियों, कर्मियों व मास्टर प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी प्रशिक्षण केंद्रों पर संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया गया. ——— चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, बिहारीगंज. बिहारीगंज पुलिस ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च नगर पंचायत बिहारीगंज के मुख्य बाजार के सभी हिस्सों से गुजरा, जिसका नेतृत्व प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक सह थानाध्यक्ष जया कुमारी ने किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव निकट आ गया है. उन्होंने बताया कि सात मई मंगलवार को मतदान के लिए अलर्ट रहना और चेताना दोनों जरूरी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सात मई को हो रहे मतदान में मात्र कुछ दिन शेष हैं. मतदाताओं के जागरूकता अभियान निरंतर चलाये जा रहे. प्रशासन प्रयासरत है कि एक भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे.उन्होंने बताया कि असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. फ्लैग मार्च में दारोगा अमित रंजन, एसआइ महेंद्र आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें