गरीब दीदियों को प्रशिक्षित कर बनाया जायेगा आत्मनिर्भर
गरीब दीदियों को प्रशिक्षित कर बनाया जायेगा आत्मनिर्भर
प्रतिनिधि, घैलाढ़ जीविका कार्यालय में बुधवार से सतत जीविकोपार्जन योजनांतर्गत गरीब दीदियों का गैर आवासीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार, प्रखंड संसाधन सेवी बीआरपी ज्योति कुमारी, सीसी दीपक कुमार, एमआरपी दीपक कुमार व लेखापाल राजेश राम ने किया. बीपीएम रंजन कुमार ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व समान वर्ग से आने वाले गरीब व वैसे परिवार जिसका मुखिया या तो मर चुका है या शारीरिक रूप से पूर्णत: अक्षम है, वैसे लाभुकों को चयनित किया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे लाभुकों को निजी व्यवसाय के लिए आर्थिक मदद का भी प्रावधान है. बीआरपी ने बताया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत वैसे परिवार का चयन किया जाता है, जिसे वर्तमान समय में मजदूरी के अलावा और कोई रोजगार का साधन उपलब्ध नहीं है. वैसे गरीब दीदियों को चयनित व प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना है. इन दीदियों को रोजगार के लिए अलग-अलग तरह की दुकानें खुलवायी जायेगी. दीदी जब आत्मनिर्भर होगी तो अपने परिवार के बच्चों का भरण पोषण कर सकेगी. जो बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं, वे विद्यालय जा सकेंगे, जिससे दीदी की जिंदगी में खुशहाली आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है