आवासीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में सत्र 2025-26 में नामांकन की संभावना

आवासीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में सत्र 2025-26 में नामांकन की संभावना

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:25 PM

प्रतिनिधि, कुमारखंड बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार का महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इसको लेकर प्रखंड के पुरैनी पंचायत स्थित मौजा सरहद गति में 43 करोड़ 23 लाख छह हजार 737 रुपये की लागत से भवन निर्माण विभाग द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिए 520 बेड की क्षमता वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय का निर्माण किया गया है, जहां सारे सुविधाओं से युक्त छात्रावास की भी सुविधा है. छात्रावास में मेस, ऑनलाइन स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कंप्यूटर व खेलकूद सामग्रियों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. निर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षण सत्र 2025-26 में नामांकन के साथ ही संचालन की संभावना है. बताते चलें कि नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय 520 क्षमता का है तथा वर्ग छह से 12वीं तक के अन्य पिछड़े वर्ग की छात्राओं के शिक्षण के लिए बना है. इससे वे अपने जीवन में बेहतर अवसर प्राप्त कर सके. इस निर्माणाधीन विद्यालय का पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं यथा सोलर पैनल अधिष्ठापन, वर्षा जल संचयन, स्मार्ट मीटर अधिष्ठापन, पौधरोपण, कैंपस डेवलपमेंट, लाइब्रेरी कंप्यूटर लैब, प्राचार्य कक्ष आदि का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों द्वारा सभी को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. इससे आगामी शैक्षणिक सत्र से बालिकाओं को यह सुविधा सुचारू रूप से प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version