मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा मंगलवार से स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा ली जायेगी. जिसे लेकर पूर्व में ही कार्यक्रम जारी कर दिया गया था. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की परीक्षा 21 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. इसके लिए सभी विषय को दो ग्रुप में बांटा गया है. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश पत्र एवं कलम के अलावा कोई भी सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध लगा रहेगा. सभी केंद्राधीक्षकों सख्ती से इसका पालन करने का निर्देश दिया गया है.
दो ग्रुप में आयोजित होगी स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा
बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रुप ए में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, जियोलॉजी, साइकोलॉजी, म्यूजिक, स्टैटिसटिक्स, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, एआईएच, एंथ्रोपोलॉजी, पीएमआईआर (एलएसडब्ल्यू), रूरल इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में गणित (आर्ट एंड साइंस), दर्शनशास्त्र, उर्दू, संस्कृत, मैथिली, सोशियोलॉजी, हिंदी, इतिहास, कॉमर्स, होम साइंस एवं इंग्लिश विषय को रखा गया है. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जायेगी. ग्रुप ए की परीक्षा पहली पाली तथा ग्रुप बी की परीक्षा दूसरी पाली में ली जायेगी.मधेपुरा में एक व सहरसा में बनाये गये हैं दो परीक्षा केंद्र
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर तीन परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा, बीएनएमयू के स्नातकोत्तर के सभी विभाग, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा एवं बीएसएस कॉलेज सुपौल के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. आरएम कॉलेज सहरसा परीक्षा केंद्र पर एमएमलटी कॉलेज सहरसा, रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा एवं एसएनआरकेएस कॉलेज सहरसा के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. वहीं एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा परीक्षा केंद्र पर एमएलटी कॉलेज सहरसा एवं पीजी सेंटर सहरसा के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.21 से होगी एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा
मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार से एमएड प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की परीक्षा ली जाएगी. यह परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा केंद्र विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन में बनाया गया है. जहां कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन सहरसा एवं बीएनएमयू के एमएड विभाग के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस बाबत बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डा शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि 21 जनवरी को साइकोलॉजी ऑफ लर्निंग एंड डेवलपमेंट, 22 जनवरी को हिस्टोरिकल पॉलिटिकल इकोनामिक पर पर्सपेक्टिव ऑफ एजुकेशन, 23 जनवरी को रेलीवेंस ऑफ टीचर्स एजुकेशन इन चेंजिंग टाइम्स एवं 25 जनवरी को फंडामेंटल्स का एजुकेशनल रिसर्च पेपर की परीक्षा होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है