आज से होगी स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा

आज से होगी स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:13 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 19 नवंबर से स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी और दो दिसंबर तक चलेगी. विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित परीक्षा भवन में सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक डाॅ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र यूएमआइएस पोर्टेल के वेबसाइट www.bnmuumis.in से प्राप्त कर रहे हैं. छात्र-छात्राएं अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होंगे. बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. मोबाइल या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगा रहेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा दो पाली में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version