पोस्टमास्टर हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार

पोस्टमास्टर हत्याकांड का शूटर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:06 PM
an image

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

उदाकिशुनगंज अनुमंडल के आलमनगर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व पोस्टमास्टर शिवरतन मंडल हत्याकांड का खुलासा हो गया है. इस हत्याकांड में अंतरजिला शूटर की मदद ली गयी थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मुंगेर के एक शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शूटर के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. यह कार्रवाई मधेपुरा पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त अभियान के तहत हुआ है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शूटर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अन्य आरोपितों की भी जल्द गिरफ्तारी होगी. जानकारी के अनुसार बीते चार जुलाई को आलमनगर थाना क्षेत्र में पोस्टमास्टर शिवरतन मंडल को पहले गोली मारी गयी, फिर गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. इस संदर्भ में पोस्टमास्टर की पत्नी निर्मला देवी के आवेदन पर आलमनगर थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें चार को नामजद व अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया था. वारदात की गंभीरता को देखते हुए तत्क्षण एसपी ने एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुअनि अखिलेश कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की थी. एसपी ने टीम को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व मोबाइल नंबरों के विश्लेषण से ज्ञात हुआ कि पोस्टमास्टर शिव रतन मंडल की हत्या कराने में अंतरजिला शूटर की मदद ली गयी. टीम द्वारा सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के क्रम में मामले में संलिप्त शूटर विजय कुमार पिता स्व एतवारी मंडल गांव डगरा चक पुरुषोतमपुर थाना शामपुर जिला मुंगेर को गिरफ्तार किया गया. शूटर की गिरफ्तारी मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र से गुरुवार को की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि इसमें एसटीएफ का भी सहयोग लिया गया. शूटर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version