संत रविदास महाराज की जयंती पर निकली प्रभात फेरी
संत रविदास महाराज की जयंती पर निकली प्रभात फेरी
आलमनगर. संत रविदास महाराज की जयंती के उपलक्ष्य पर बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं कई जगहों पर प्रभात फेरी निकाली गयी. इस दौरान आकर्षक झांकियां निकाल कर आपसी भाईचारे का संदेश दिया. प्रभात फेरी आलमनगर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, मुख्य बाजार, बीआरसी चौक, पुवारी टोला, खगड़िया बस स्टैंड सहित नगर पंचायत के विभिन्न टोला मोहल्ला होकर निकाली गयी. इस दौरान संत रविदास जी के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजायमान हो रहा था. नगर पंचायत के सोनवर्षा, वार्ड नंबर 12, वार्ड नंबर 9 ओराडीह, प्रखंड के खुरहान, बसनवाड़ा,बिहार पंचायत के साथ-साथ कई टोला मोहल्ला में रविदास आयोजन समिति की ओर से सुबह प्रभात फेरी, सत्संग सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन किया गया. इस दौरान नगर पंचायत आलमनगर वार्ड नंबर 9 ओराडीह के द्वारा निकाले गए प्रभात फेरी में सिकंदर राम, संजय राम, अनजान राम, पवन राम, महेश्वर राम, विशाल कुमार, अरुण राम, लाल बहादुर राम, आलमनगर के द्वारा निकाले गए प्रभात फेरी में मनीराम चंदेश्वरी राम, सुबोध ऋषिदेव, अरविंद राम, मंटु राम आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है