स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज निकाली जायेगी प्रभातफेरी

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आज निकाली जायेगी प्रभातफेरी

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:51 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. अलग-अलग जगहों पर इसकी तैयारी चल रही है. अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाये जाने वाले कार्यक्रमों में बीएनएमयू के कुलपति विमलेंदु शेखर झा, विधायक निरंजन कुमार मेहता आदि शामिल होंगे. प्रखंड क्षेत्र के मंजौरा दुर्गा मंदिर मैदान में मनाये जाने वाले स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह को लेकर शनिवार को बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा की. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राणा, आरएसएस के जितेंद्र सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह, दीपचंद्र ऋषिदेव, मंटून सिंह, अजय सिंह, बिपीन मंडल, अजीत सिंह, गौरीशंकर सिंह, जीवन सिंह, बिपीन कामती आदि मौजूद थे. विहिप के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत राणा ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती पर मंजौरा में सुबह सात बजे से प्रभातफेरी, नौ बजे से स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. वहीं 12 बजे से मंच का कार्यक्रम होना है. इसमें स्वामी विवेकानंद के आदर्श विचारों को व्यक्त किया जायेगा. हिंदुत्व व हिंदु राष्ट्र पर चर्चा की जायेगी. सनातन धर्म की रक्षा और इसके प्रगति पर बातें होंगी. विहिप के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. यह दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती है. जिन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा माना जाता है. वर्ष 1984 ई में संयुक्त राष्ट्र संघ ने इस दिन को अंतराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया था. इसी के बाद भारत सरकार ने 1984 में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया. स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के लिए एक आदर्श हैं. उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने गुरु रामकृष्ण परमहंस से आत्मज्ञान प्राप्त किया था. उन्होंने फिर यह ज्ञान लोगों तक पहुंचाया. स्वामी जी विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत थे. उन्होंने प्रेरणादायक संदेशों से लोगों को जीवन का सही अर्थ समझाया. उनकी कहानियां आज भी लोगों को प्रेरित करती हैं. गुरु रामकृष्ण परमहंस से शिक्षा प्राप्त करने के बाद उन्होंने लोगों की सेवा करने का निश्चय किया. आज उन्हीं के प्रेरणा से हम आगे बढ़ रहें हैं. स्वामी विवेकानंद के विचारों को मानना और उनके पदचिन्हों पर चलना ही सही मार्ग प्रशस्त होगा. हम जगेंगे, राष्ट्र जगेगा, गर्व से हिंदू कहलाने का हक जमाएंगे. इसी सिद्धांत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. दूसरी कार्यक्रम अनुमंडल मुख्यालय के एचएस काॅलेज परिसर में होना है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी जायेगी. यह कार्यक्रम भी युवा दिवस पर अधारित है, जहां काॅलेज के छात्र छात्राएं भाग लेंगे. मौके बीएनएमयू के कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा, पूर्व कुलपति प्रो अनंत कुमार, विधायक निरंजन कुमार मेहता, कुलसचिव प्रो बिपीन कुमार राय, एचएस काॅलेज के प्रधानाचार्य प्रज्ञा प्रसाद, युवा वक्ता राहुल कुमार यादव भाग लेंगे. इसके अलावा अनुमंडल के यूवीके कॉलेज करामा और अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version