रोग मुक्त जीवन के लिए नियमित करें योगाभ्यास – उपेंद्र योगी
रोग मुक्त जीवन के लिए नियमित करें योगाभ्यास - उपेंद्र योगी
शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के बैहरारी गांव में पतंजलि युवा प्रभारी उपेंद्र कुमार योगी के नेतृत्व योग दिवस मनाया गया. युवा प्रभारी ने कहा कि रोग मुक्त जीवन कि चाहत हो, तो नियमित योगाभ्यास करें.उन्होंने कहा कि योग हमारी सभ्यता व संस्कृति की अमूल्य धरोहर है. उन्होंने ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करने का सबसे सशक्त माध्यम होता है. इसलिए आज के युवाओं को योग के क्षेत्र में आगे आना चाहिये. मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य विवेक कुमार, विकास कुमार, योगेश कुमार, रौशन कुमार, राजेंद्र यादव, रोकी कुमार, रविंद्र यादव, सुधीर कुमार, संजु कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है