गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी गर्भवती महिला
गिरफ्तारी की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठी गर्भवती महिला
प्रतिनिधि, मधेपुरा
जिला मुख्यालय के कला भवन परिसर में मंगलवार को हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक की गर्भवती पत्नी समेत उनके परिजन भूख हड़ताल पर बैठ गये. मृतक के भाई सुशील कुमार उर्फ रमन कुमार ने बताया कि 17 दिसंबर 2023 को उनके भाई प्रदुमन कुमार, पिता व मां की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में सुशील कुमार उर्फ रमन कुमार ने जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या मामले में गोतिया सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिस मामले में कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई एवं कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. इसके कारण आये दिन आरोपियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है. जिस मामले को लेकर परिजनों के द्वारा एसपी एवं भर्राही थानाध्यक्ष के साथ-साथ आईजी, डीआईजी एवं मुख्यमंत्री को पत्राचार के माध्यम से जानकारी देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने एवं उनके जान माल की सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस मामले में अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद मृतक की गर्भवती विधवा पत्नी के साथ उनके परिजन भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं. परिजनों ने कहा कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जायेगी और हमें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराया जायेगा, तब तक हम लोग भूख हड़ताल पर डटे रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है