सभी नौ पैक्सों में स्वच्छ मतदान की तैयारी पूरी: आरओ परमानंद पंडित

ग्वालपाड़ा प्रखंड के नौ पैक्सों में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने की सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 7:09 PM

ग्वालपाड़ा. ग्वालपाड़ा प्रखंड के नौ पैक्सों में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने की सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. यह बातें बीडीओ सह आरओ परमानंद पंडित ने कही. उन्होंने कहा कि नौ पैक्स के चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 33 मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां 18 हजार 378 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं बीसीओ पंकज कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न करवाने के लिए पांच सेक्टर में 11 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट एवं एक जोनल मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. प्रत्येक पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पुलिस पदाधिकारी के अलावे एक-चार की टीम में पुलिस बल तैनात रहेगें. रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदानकर्मी को मतदान केंद्र पर जाने के लिए मतदान सामग्री के साथ विदा किया गया. इस कार्य में शिक्षक सुजीत कुमार सिंह, चंदन कुमार को लगाया गया है. जहां मतदान कर्मी मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने अपने बूथ के लिए रवाना हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version