मतगणना की तैयारी पूरी, सुबह 8:00 बजे से होगी वोटों की गिनती

मतगणना की तैयारी पूरी, सुबह 8:00 बजे से होगी वोटों की गिनती

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 8:19 PM

मधेपुरा. मधेपुरा लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना चार जून को सुबह आठ बजे से होगी. सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलमनगर, बिहारीगंज, मधेपुरा, सोनबरसा, सहरसा व महिषी के लिए वज्रगृह बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में अवस्थित है. वही मतगणना कार्य होना निर्धारित है. मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीएनएमयू, नार्थ कैंपस, मधेपुरा में विधानसभा वार मतगणना कक्ष स्थापित किया गया है. मतगणना कक्ष में विधानसभा वार सहायक निर्वाची पदाधिकारी व वज्रगृह प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. विधानसभा 70- आलमनगर के लिए द्वितीय तल, पुस्तकालय भवन, बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस, 71- बिहारीगंज के लिए भूतल डाटा सेंटर बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस, 73-मधेपुरा के लिए प्रथम तल, पुस्तकालय भवन, 74- सोनवर्षा (अ०जा०)के लिए प्रथम तल, परीक्षा भवन बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस, 75- सहरसा के लिए भूतल परीक्षा भवन तथा 77- महिषी के लिए द्वितीय तल, परीक्षा भवन बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस, मधेपुरा को चिन्हित किया गया है. वज्रगृह खोलने की होगी वीडियोग्राफी मतगणना प्रक्रिया आरंभ करने के लिए वज्र ग्रह के प्रभारी पदाधिकारी को को इसे खोलने के लिए सभी तैयारी सुनिश्चित करना है. वज्रगृह प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता, संबंधित सहायक निर्वाचित पदाधिकारी के उपस्थिति में इसे खोला जायेगा. संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. पोस्टल बैलट की गिनती के लिए आठ टेबल की व्यवस्था, विधानसभा वार 14 टेबल पर होगी ईवीएम की मतगणना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वार मतगणना के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं. पोस्टल बैलट की गणना के लिए आठ टेबल की व्यवस्था है. मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एक सहायक व एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की जा रही है. चक्रवार परिणाम की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष से किया जायेगा. इसकी प्रति अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता को देकर प्राप्ति लिया जायेगा. प्रत्येक चक्र के दो कंट्रोलिंग यूनिट का परीक्षक की उपस्थिति में पुनः गणना परिणाम का मिलान किया जाना निर्धारित है. विधानसभा वार वीवीपैट की पर्ची की होगी गणना ईवीएम की मतगणना समाप्त होने के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच वीवीपैट की पर्ची की गणना की जायेगी. अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा लॉटरी के माध्यम से रैंडम विधानसभा वार पांच वीवीपैट का चयन किया जायेगा. मोबाइलन, लैपटॉप, कैमरा, बैग आदि मतगणना कक्ष में लेकर जाना है प्रतिबंधित मतगणना केंद्र में बीएनएमयू नार्थ कैंपस, मधेपुरा के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित डाटा सेंटर के सामने बाउंड्री के निकट मीडिया कोषांग कार्यरत रहेगा. मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सभी डाटा संबंधित कार्य के लिए आइटी मैनेजर व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मधेपुरा व सहरसा को प्राधिकृत किया गया है. नोडल पदाधिकारी कार्मिक कल्याण कोषांग, मधेपुरा को पेयजल तथा नाश्ता-भोजन आदि की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया है. मतगणना स्थल पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मधेपुरा को निर्देशित किया गया. इसके साथ ही मतगणना स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था के निमित्त सिविल सर्जन को एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करने का निर्देश दिया गया. मतगणना केंद्र पर सफाई की व्यवस्था के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधेपुरा व कार्यपालक पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को दिया गया. इस क्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी को मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड दस्ता प्रतिनियुक्त करने को निर्देश दिया गया. मतगणना हेतु आने वाले अभ्यर्थी,निर्वाचन अभिकर्ता-गणन अभिकर्ता व मतगणना पदाधिकारी/कर्मी द्वारा किसी प्रकार की सामग्री यथा मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा, बैग आदि मतगणना कक्ष में लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा. उनके द्वारा उपरोक्त प्रतिबंधित सामग्रियों को अलग-अलग जनसंचार कक्षों में बने काउंटर पर जमा कराया जायेगा तथा प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा टोकन निर्गत किये जाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version