17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शब-ए-बारात की करें तैयारी, विधि-व्यवस्था में मुस्तैद रहेगा प्रशासन

शब-ए-बारात की करें तैयारी, विधि-व्यवस्था में मुस्तैद रहेगा प्रशासन

उदाकिशुनगंज . शब ए बारात के दौरान शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम एसजेड हसन ने विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शब-ए-बारात को लेकर की गयी विधि व्यवस्था की तैयारी की जानकारी ली. ज्ञात हो कि शब-ए-बारात को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि शब-ए-बारात को लेकर सभी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में साफ-सफाई व विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी समेत पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. रात्रि के समय उन स्थानों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्त करने का आदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है, ताकि त्योहार के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो और आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाया जा सके. उन्होंने शब-ए-बारात के अवसर पर कब्रिस्तान की साफ-सफाई, विधि व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिया. उन्होंने लोगों से शांति ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में इसे मनाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने की अपील की. बैठक में सीओ हरिनाथ राम, रंजन कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें