प्रतिनिधि , पुरैनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिरासी पुरैनी के प्रभारी हेड मास्टर पर ग्रामीणों ने मनमानी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल में ताला लगा दिया. मालूम हो कि विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर अरविंद कुमार पर सहायक शिक्षक मौजूद पंकज कुमार यादव, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार यादव, प्रियंका कश्यप व प्रियंका कुमारी, शिक्षा सेवक मुकेश ऋषिदेव प्ले ने भी अभद्रता आरोप लगाया है. शिक्षकों ने कहा कि प्रभारी हेडमास्टर मनमाने तरीके से शिक्षक को कभी भी अनुपस्थित दर्शा देते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं जब नियमित कक्षा करवाने, मेन्यू के अनुसार एमडीएम बनवाने, विद्यार्थियों के सही-सही उपस्थिति दर्शाने के बात पर भी प्रभारी हेडमास्टर गुस्सा जाते हैं. इधर जब शिक्षकों ने प्रभारी हेड मास्टर का विरोध कर पठन-पाठन बंद कर दिया, तो ग्रामीणों ने भी विद्यालय के एमडीएम कक्ष को बंद कर डीएम, एसडीएम से प्रभारी हेडमास्टर पर कार्रवाई की मांग की. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर बीआरपी विजेंद्र कुमार जांच करने पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. बीआरपी ने विद्यालय के एमडीएम कक्ष का जायजा लिया. इस दौरान गैस सिलेंडर लीक कर रहा था. वजह से कभी भी दुर्घटना हो सकती थी. इस पर नाराजगी जतायी. जांच के दौरान विद्यालय के प्रभारी ने उपस्थिति पंजी में विद्यार्थियों की उपस्थिति रजिस्टर के अनुसार 16 नवंबर को 123, 18 नवंबर को 65 और 19 नवंबर को 69 छात्र-छात्राओं की हाजिरी बनी हुई है, जबकि विद्यालय के प्रभारी अरविंद कुमार ने 16 नवंबर को 300, 18 नवंबर को 300 और 19 नवंबर को 400 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति मध्यान्ह भोजन के ऑनलाइन साइट पर भेजा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है