प्रधानाध्यापकों का 13 से पटना में होगा प्रशिक्षण

प्रधानाध्यापकों का 13 से पटना में होगा प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 9:50 PM

बिहारीगंज. बिहारीगंज प्रखंड के 13 प्रभारी प्रधानाध्यापकों का आवासीय प्रशिक्षण सोमवार से पटना में शुरू होगा, जो छह दिनों तक चलेगा. प्रशिक्षण में उच्च माध्यमिक विद्यालयों के ही प्रभारी प्रधानाध्यापकों का चयन किया गया है. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिहारीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि छह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व सात उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक का चयन किया गया है. प्रभारी प्रधानाध्यापकों में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रदीप कुमार, जगन्नाथ झंवर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की तारा कुमारी, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बभनगामा के प्रदीप कुमार सिंह, संत कबीर श्रीराम जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसिया के विश्वनाथ कुमार, प्राणवती अनिरुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गमैल के निरंजन झा, भातु साह विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मनोहर साह, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कठोतिया के ललन कुमार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुस्थन की कुमारी ममता उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीपुर के मिथिलेश कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजगंज के अर्पणा कुमारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगोरा के कुमार चंद्र चूड़ दर्वे, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, रही के विजय कुमार तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, मधुकर चक के अभय कुमार चौधरी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version