प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मधेपुरा मंडल कारा में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेल उपाधीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने की. एलएडीसीएस चीफ सीपी चंदन ने कैदियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कैदियों को न्यायिक समीक्षा का अधिकार, वकील की सेवायें, चिकित्सा सुविधायें, स्वच्छता, स्वास्थ्य, भोजन व पोषण, संचार की सुविधा तथा शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त करने का अधिकार है. इसके साथ ही अपील करने के लिए आवश्यक फॉर्मेट के संबंध में बंदियों को जानकारी दी. मौके पर पीएलवी सनोज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है