विशेष कैंप में सुनी गई लोगों की समस्याएं व किया त्वरित निष्पादन
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपने-अपने स्टॉल का निरीक्षण किया और कर्मियों को दिशा निर्देश दिया
एसडीएम ने सभी अधिकारी व कर्मियों को दिया निर्देश- प्रतिनिधि, चौसा चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया के कलासन परिभ्रमण को लेकर पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप के माध्यम से प्रखंड स्तर के आवास, अंचल, बाल विकास परियोजना, खाद्य एवं उपभोक्ता, कृषि, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा विभाग, जीविका, श्रम विभाग, पंचायती राज विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, मनरेगा विभाग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान सम्मिलित करते हुए लोगों की शिकायतें सुनी गई एवं उसका त्वरित निष्पादन किया गया. इस मौके पर एसडीएम एसजेड हसन ने संबंधित सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिस भी विभाग की समस्याएं लंबित है, त्वरित रूप से कार्य का संपादन करें. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अपने-अपने स्टॉल का निरीक्षण किया और कर्मियों को दिशा निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार दास, अंचलाधिकारी शशिकांत यादव, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी बिंदु कुमारी, प्रखंड पशुपालन चिकित्सा पदाधिकारी गुलाबचंद, राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार, किसान सलाहकार कुंज बिहारी शास्त्री, आईटी सहायक प्रशांत कुमार, पंचायती राज कार्यपालक सहायक वैभव विकास, स्वच्छता प्रखंड सामान्य सीताराम ठाकुर, स्वच्छता पर्यवेक्षक सद्दाम हुसैन, शमशाद अंसारी, संजय कुमार, नफीस आलम, आपूर्ति कार्यपालक सहायक अमर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है