महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा
महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा
गम्हरिया. प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को संतसेवी नगर गम्हरिया सतसंग आश्रम व संतसेवी महाराज की जन्मभूमि से संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा थाना चौक, बस स्टैंड चौक, भागवत चौक होते हुए सतसंग आश्रम पहुंचे. स्तुति प्रार्थना के बाद गुरु महाराज के जीवन चरित्र का पाठ हुआ. सभी भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया एवं सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. श्री संतमत सतसंग आश्रम के संत हंस राज बाबा, संजीवा नंद बाबा, महाराज ने महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के बारे में कहा कि उनका जन्म उस समय हुआ था, इस समय छुआछूत जात-पात उंच-नीच का भेदभाव था. महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज ने जनमानस के कल्याण के लिए ईश्वर की भक्ति के बारे में समझाया. उनका उपदेश था कि पंचशील का पालन करो. झूठ, चोरी, नशा, हिंसा को उन्होंने महापाप बताया है. मौके पर, रामचंद्र भगत, राजेंद्र भगत, संजय कुमार, जयनाथ दास, नीरज कुमार, नेति शर्मा, धीरज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है