21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विडंबना, रिटायरमेंट के चार साल बाद मिला प्रो मुख्तार को प्रोमोशन

विडंबना, रिटायरमेंट के चार साल बाद मिला प्रो मुख्तार को प्रोमोशन

प्रतिनिधि, मधेपुरा बीएन मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा में पदस्थापित मोहम्मद मुख्तार आलम 2020 में सेवानिवृत्त हो गये हैं. अपने प्रमोशन के लिए लंबी लड़ाई लड़ते हुए उन्हें 2024 में तब कामयाबी मिली जब विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 2003 को प्रभावी तिथि मानते हुए उन्हें प्रोन्नति का पत्र जारी किया गया. इस बाबत बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विपीन कुमार राय के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्तार आलम को सीनियर स्केल लेक्चरर से सलेक्शन ग्रेड लेक्चरर के पद पर प्रोन्नति दी गयी है.

हाल बेहाल है अच्छे लोगों का, मौत से पहले मिल गया प्रमोशन यही है खुशी की बात

इस बाबत मोहम्मद मुख्तार आलम ने कहा कि लोगों का लाल फीता शाही ने हाल-चाल खराब कर रखा है उनके लिए सब्र की बात यही है की मौत से पहले पहले प्रमोशन मिल गया है. इसकी प्रभावी तिथि से तीन वर्ष के बाद से अगला प्रमोशन माना जायेगा. उसको प्राप्त कर सकेंगे कि नहीं यह देखना बाकी है.

समय पर हो एरियर का भुगतान तो होगा फायदा

उन्होंने कहा कि इस प्रोन्नति की सूची में विभिन्न कॉलेजों के 45 लोग शामिल हैं, जिसमें कई लोग गुजर चुके हैं. जितनी जल्दी हो विश्वविद्यालय द्वारा उनके एरियर का भुगतान किया जाना चाहिए, ताकि अपने जीवन काल में उसका उपयोग कर सकें. लगभग सभी लोग रिटायर हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें