प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विज्ञान विभाग के नये विभागाध्यक्ष प्रो नरेश कुमार हाेंगे. इस संबंध में बीएनएमयू कुलसचिव प्रो बिपिन कुमार राय ने अधिसूचना जारी कर दी है. स्नातकोत्तर रसायनविज्ञान विभाग के वर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. एक जनवरी 2025 के प्रभाव से स्नातकोत्तर विभागों के चक्रानुक्रम से प्रो नरेश कुमार को स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र विभाग का विभागाध्यक्ष के पद पर यथाविहित अवधि के लिए नियुक्त किया गया है. प्रो नरेश कुमार वर्तमान में विश्वविद्यालय आइक्यूएसी के निदेशक व माय बर्थ माय अर्थ मिशन के संयोजक के पद पर कार्यरत हैं. वे बीएनएमयू सर्विस टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव व सीनेट के निर्वाचित सदस्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है